भाबर से दिल्ली के लिए संचालित हो बस सेवा
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: भारतीय जनता युवा मोर्चा ने भाबर क्षेत्र से दिल्ली के बस सेवा शुरू करने की मांग की है। कहा कि भाबर क्षेत्र में कोटद्वार की डेढ़ लाख से अधिक की आबादी रहती है।
रविवार को युवा मोर्चा ने इस संबंध में परिवहन मंत्री चंदन दास को ज्ञापन दिया। उन्होंने कहा कि भाबर क्षेत्र की बड़ी आबादी को दिल्ली की बस पकड़ने के लिए कोटद्वार बस अड्डे आना पड़ता है। ऐसे में उन्हें काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। कहा कि क्षेत्रवासी भाबर से दिल्ली के लिए बस संचालन शुरू करने की मांग उठा रहे हैं। लेकिन, अब तक उनकी समस्या को गंभीरता से नहीं लिया गया। वहीं, काबीना मंत्री चंदन दास से अधिकारियों से फोन पर वार्ता करते हुए इस संबंध में गंभीरता से कार्य करने के निर्देश दिए। इस मौके पर भाजयुमो जिलाध्यक्ष सौरभ नौटियाल, अभिषेक नेगी, अतुल डोबरियाल, मनीष आर्य आदि मौजूद रहे।