विकासनगर)। पछुवादून के तीनों निकायों समेत अन्य कस्बों में राष्ट्रीय राजमार्ग ही बस स्टैंड बन गया है। रात में बस पकड़ने के लिए लोगों को अंधेरे में जान जोखिम में डालकर हाईवे पर बस का इंतजार करना पड़ता है। इससे जाम की समस्या भी खड़ी हो जाती है। पछुवादून के विकासनगर से जौनसार बावर, उत्तरकाशी, टिहरी, देहरादून और हिमाचल प्रदेश के लिए यात्री बसें जाती हैं। जबकि हरबर्टपुर से उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, हरियाणा से आने जाने वाले यात्री वाहन गुजरते हैं। इसके साथ ही सहसपुर, सेलाकुई भी एनएच पर स्थित हैं। इन्हीं दोनों कस्बों से होकर सभी यात्री वाहन हरबर्टपुर और विकासनगर, देहरादून की ओर गुजरते हैं। लेकिन किसी भी शहर और कस्बे में बस स्टैंड नहीं होने से बसे एनएच पर ही रुकती है। नेशनल हाईवे पर वाहनों को खड़ा कर सवारियों को उतारने और चढ़ाने में कई बार हादसे भी हो चुके हैं। विकासनगर से लेकर सेलाकुई तक कहीं भी यात्री शेड की सुविधा नहीं है। विकासनगर व्यापार मंडल महामंत्री भारत कालरा, सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार जैन, व्यापारी रामकुमार रोहिला, शुभम, साहिल ने कहा कि यात्री बसों के बाजार में एनएच पर खड़ा होने से हर दिन जाम की समस्या पैदा हो जाती है। जिससे बाजार में यात्री वाहन रेंगते हुए चलते हैं और जहां पर भी सवारी खड़ी हो वहीं पर रुक जाते हैं। हद तो तब हो जाती है जब बीच सड़क पर दो बसों का खड़ा कर लोडिंग-अनलोडिंग शुरू कर दी जाती है और पीछे वाहनों की लंबी लाइन लग जाती है। पुलिस के जवान शहर के ऐसे चौराहों पर दिखाई ही नहीं देते और परेशानी आम लोगों को उठानी पड़ती है।