मंडी , सोमवार रात मंडी जिले में हुई मूसलाधार बारिश ने भारी तबाही मचाई। धर्मपुर में बस स्टैंड और आसपास के घरों व दुकानों में पानी भर गया। तेज बहाव के चलते 10 से ज्यादा सरकारी बसें और गाड़ियां बह गईं। कुछ लोगों के भी पानी में बहने की खबर है, हालांकि प्रशासन की ओर से इसकी पुष्टि नहीं हुई है। भाजपा नेता रजत ठाकुर ने बताया कि धर्मपुर में 6 लोग लापता हैं।
तेज बारिश के कारण सोन खड्ड में अचानक बाढ़ आ गई। रात 2 से 3 बजे के बीच कई घरों की पहली मंजिलें पानी में डूब गईं। मंगलवार सुबह पानी का स्तर कम हुआ, लेकिन तब तक कई जगह नुकसान हो चुका था। इसी बीच मंडी के ब्रगटा गांव में भूस्खलन से एक मकान ढह गया। इस हादसे में एक ही परिवार के 5 लोग मलबे में दब गए। ग्रामीणों ने दो लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया, एक शव बरामद हुआ है जबकि दो अब भी लापता हैं। बचाव कार्य जारी है।
शिमला में भी हालात खराब हैं। हिमलैंड, बीसीएस स्कूल और पांजली में लैंडस्लाइड के कारण 15 से ज्यादा गाड़ियां मलबे में दब गईं। हिमलैंड में भूस्खलन के चलते शिमला की लाइफलाइन कहे जाने वाला सर्कुलर रोड बंद हो गया है। मौसम विभाग शिमला ने मंगलवार को छह जिलों – बिलासपुर, कांगड़ा, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर – के लिए बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। हालांकि बुधवार से बारिश की तीव्रता में थोड़ी कमी आने की संभावना है, लेकिन अभी मानसून के जाने के कोई संकेत नहीं हैं। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे नदियों, नालों और भूस्खलन संभावित इलाकों से दूर रहें। राहत और बचाव दल लगातार काम में जुटे हुए हैं।