चम्पावत। विधानसभा चुनाव में मतदान संपन्न होने के चौथे दिन रोडवेज लोहाघाट डिपो में बसों का वापस आना शुरू हो गया है। गुरुवार को विभिन्न मैदानी रुट पर रोडवेज ने 15 बसों का संचालन किया। लेकिन अब यात्री न मिलने से रोडवेज की बसें कम सवारियों में ही रूटों पर चलीं।
गुरुवार को उत्तराखंड रोडवेज परिवहन निगम के डिपो में अधिकतर बसें चुनाव ड्यूटी के बाद वापस आई। जिससे मैदानी क्षेत्रों की ओर जाने वाली 15 बसों का संचालन किया। उत्तराखंड रोडवेज परिवहन निगम के एजीएम नरेंद्र गौतम ने बताया कि गुरुवार को दिल्ली के लिए पांच बसें, देहरादून के लिए तीन, बरेली के लिए तीन और गुरुग्राम,ाषिकेष, हल्द्वानी और नैनीताल के लिए एक-एक बस का संचालन किया। उन्होंने बताया कि गुरुवार को मैदानी क्षेत्रों में जाने वाले यात्रियों की संख्या में भी गिरावट आ गई है। जिससे यात्रियों को आराम से बस में सीट मिल गई।