कोटद्वार और पौड़ी से डांडा नागराजा के लिए चलाई जाएं बसें
गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी को सौंपा ज्ञापन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : सामाजिक कार्यकर्ता राजेश प्रकाश थपलियाल ने पौड़ी और कोटद्वार से डांडा नागराजा बंगानीखाल बस सेवा शुरू कराने की मांग की है। उन्होंने इस संबंध में गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी को ज्ञापन सौंपा है। कहा कि कोराना काल से उक्त मार्ग पर बस सेवाओं का संचालन किया जाता था, लेकिन कोराना काल के बाद से बस सेवाओं का संचालन नहीं किया जा रहा है। जिस कारण स्थानीय लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि जनहित में उक्त मार्ग पर बस सेवाओं का संचालन जल्द शुरू किया जाना चाहिए।
ज्ञापन में सामाजिक कार्यकर्ता श्री थपलियाल ने कहा कि पौडी गढ़वाल में डांडा का नागराजा का प्राचीन मंदिर है। जिसमें लोगों की बड़ी आस्था है। यहां पर बहुत दूर कोटद्वार, पौडी, देहरादून, दिल्ली आदि मैदानी क्षेत्र से लोग दर्शन करने के लिए आते हैं। मंदिर कोटद्वार से लगभग 100 किलोमीटर तथा पौड़ी से 35 किलोमीटर दूर है। उन्होंने कहा कि करोना काल से पूर्व इस मार्ग पर कोटद्वार और पौडी से दो-दो बसें डांडा नागराजा बंगानीखाल के लिए चलती थी, जो कि वर्तमान में बंद हैं। जिस कारण सतपुली, बंघाट, बनेख, घंडियाल, कांसखेत, अधवानी, नाहसैन, बंगान खाल और डांडा का नागराजा बहेड़ा खाल) सहित अन्य गांवों के लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि पूर्व में उक्त मार्ग पर बस सेवा शुरू कराने की मांग जीएमओयू और रोडवेज प्रशासन से की गई, लेकिन अभी तक बस सेवा शुरू नहीं हो पाई है। जिस कारण क्षेत्र के लोगों में आक्रोश व्याप्त है। कहा कि जनहित पौड़ी और कोटद्वार से डांडा नागराजा बंगानीखाल बस सेवा प्रारम्भ की जानी चाहिए, ताकि क्षेत्र की जनता को परेशानी का सामना न करना पड़े।