झाड़ियों में लगी आग, हादसा टला
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : शिब्बूनगर स्थित एक अपार्टमेंट के समीप पेड़ के आसपास झाड़ियों में आग लग गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया।
घटना दोपहर की है। अपार्टमेंट में रह रहे लोगों को पेड़ के समीप झाड़ियों से आग की लपटे निकलती हुई दिखाई दी। जिसकी सूचना लोगों ने दमकल विभाग को दी। दमकल कर्मियों ने बताया कि धीरे-धीरे आग विकाराल होने लगी थी। आग आसपास के क्षेत्र में फैलती उससे पहले ही उस पर काबू पा लिया गया। इस दौरान आमजन को आग की घटनाओं के प्रति भी जागरूक किया गया।