बरसात के बाद से मार्गों पर जगह-जगह उगी हैं झाड़ियां
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : डिग्री कालेज-ध्रुवपुर-सत्तीचौड़-मवाकोट मोटर मार्ग पर ध्रुवपुर से सत्तीचौड़ के मध्य सड़क किनारे उगी झाड़ियां दुर्घटनाओं को न्योता दे रही हैं। सिर्फ यही एक मार्ग नहीं, बल्कि कई अन्य स्थानों पर भी सड़क किनारे उगी झाड़ियों के कारण दुर्घटनाओं का खतरा बना हुआ है। झाड़ियां बढ़ने के कारण मानपुर, लालपुर सहित अन्य आबादी क्षेत्र में लगातार गुलदार की धमक भी बनी हुई है।
कोटद्वार का अधिकांश भाग वन क्षेत्र से सटा हुआ है। यही कारण है कि आबादी क्षेत्र में गुलदार, सुअर व हाथी की धमक बनी रहती है। लेकिन, पिछले कुछ माह से मानपुर, नंदपुर सहित भाबर क्षेत्र के अन्य स्थानों पर गुलदार की धमक देखने को मिल रही है। तीन दिन पूर्व गुलदार राहगिरों को महाविद्यालय से शिवपुर क्षेत्र को जाने वाली सड़क पर घूमता हुआ दिखाई दिया। वाहनों की आवाजाही को देख गुलदार सड़क किनारे झाड़ियों से होते हुए वापस जंगल में चला गया। इसी स्थान पर कुछ माह पूर्व गुलदार का एक वीडियो भी वायरल हुआ था। जिसमें उसने सड़क पर घूम रहे गोवंश को अपना निवाला बनाया था। यही नहीं नंदपुर में तो गुलदार आबादी के बीच तक पहुंच गया था। आबादी में घूमता गुलदार का वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हुआ। दरअसल, वर्षाकाल के बाद से क्षेत्र के जंगलों के आसपास बड़ी-बड़ी झाड़ियां उगी हुई हैं। जिससे गुलदार आसानी से अबादी तक पहुंच रहा है। लोगों का कहना है कि इन झाड़ियों में छिपा गुलदार कब आमजन पर हमला कर दें कुछ कहा नहीं जा सकता। सबसे बुरी स्थिति महाविद्यालय से घराट व ध्रुवपुर से कण्वाश्रम को जाने वाले मार्ग की बनी हुई है। वहीं, सनेह क्षेत्र को जाने वाली सड़क पर भी झाड़ियां चुनौती बन रही हैं।