जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : व्यापार सभा पौड़ी के प्रतिनिधि मंडल ने शुक्रवार को कूड़ा निस्तारण, लावारिस मवेशियों के आंतक से निताते दिलाने सहित शहर की अन्य समस्याओं के निस्तारण की मांग को लेकर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी से मुलाकात की।
नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी गौरव भसीन से मुलाकात करते हुए व्यापार सभा के अध्यक्ष विनय शर्मा ने कहा कि शहर में लावारिस मवेशियों के आतंक से लोग परेशान हैं। आए दिन लावारिस मवेशियों के हमलों में लोग घायल हो रहे है। उन्होंने अधिशासी अधिकारी से शहर में मच्छरों से बचाव के लिए फॉगिंग करवाने, शहर की नालियों की सफाई सुचारु रूप से करवाने, शहर मे घूम रहे लावारिस पशुओं मवेशियों को नियत स्थान पर रखकर समस्या हल करने और कूड़े की समस्या से जल्द छुटकारा दिलाने की मांग की। इस मौके पर व्यापार सभा के सचिव देवेंद्र सिंह रावत, कोषाध्यक्ष दिलबर भंडारी, मनोज बिष्ट आदि मौजूद रहे।