कोविड कफ्र्यू में राहत ना देने पर लामबंद हुए व्यापारी संगठन
रुद्रपुर। कोविड कफ्र्यू में व्यापारियों को राहत नहीं देने के खिलाफ व्यापारी लामबंद हो गए हैं। विधायक आवास पर धरना देने के बाद प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल ने मुख्य बाजार से ताली व थाली बजाकर विरोध जताया। उनका आरोप था कि पिछले कई दिनों से दुकानदार ज्ञापन के माध्यम से प्रदेश सरकार को जगाने का प्रयास कर रहे थे,लेकिन सरकार ने एक जून से आठ जून तक कोविड कफ्र्यू की समयावधि तो बढा दी लेकिन कारोबारियों को कोई राहत नहीं दी। उन्होंने आगाह किया कि यदि सरकार ने जल्द निर्णय नहीं लिया तो आंदोलन जारी रहेगा। बुधवार को प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के महानगरध्यक्ष संजय जुनेजा और महामंत्री हरीश अरोरा सहित दुकानदारों ने भगत सिंह चौक से बाटा चौक गांधी पार्क ताली व थाली बजाकर विरोध जुलूस निकाला। उनका कहना था कि वर्ष 2020 लॉकडाउन के बाद कारोबारी पटरी पर नहीं आया था। 2021 में कोविड कफ्र्यू ने कारोबार को चौपट कर दिया। पिछले डेढ़ माह से कुछ जरुरत की दुकानों को छोड़कर 80 फीसदी कारोबारी कारोबार बंद कर घर पर बैठे है। जिसकी वजह से बैकों ऋण की किस्तें,बिजली का बिल,दुकानों का किराया,कार्मिकों का वेतन सहित पारिवारिक खर्चो को लेकर व्यापारी वर्ग मानसिक अवसाद से गुजर रहा है। दुकानों की समयविध,कोविड नियमों की गाइडलाइन के आधार पर सभी दुकानों को खोलने की मांग को लेकर आंदोलन किया जा रहा है। बावजूद सर कार ने कोविड कफ्र्यू की तिथि को आगे पर बढ़ा दिया और व्यापारियों को किसी प्रकार की कोई राहत नहीं दी। जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। चेताया कि यदि जल्द सरकार ने राहत नहीं दी तो आंदोलन को जारी रखा जाएगा। इस मौके पर प्रदेश सरकार को जगाने का प्रयास किया। यहां नरेश ग्रोवर, अनिल रावत, मनीष अग्रवाल, मनोज छाबड़ा, अमित दाबड़ा, मनोज यादव, राजू बत्रा, अजय तोमर, विक्की सम्राट,पारस अरोरा, जोमी चाड़ा, सत्यम अरोरा, संप्रीत ग्रोवर, मनीष गोस्वामी, राजू भुसरी, मदन खन्ना आदि रहे।