21 मार्च को सरकार के विरोध में प्रदर्शन करेंगे व्यवसायी
उत्तरकाशी। चारधाम यात्रा में यात्रियों की सीमित संख्या व अनलाइन पंजीकरण की बाध्यता के विरोध में व्यवसायी 21 मार्च को सरकार के विरोध में प्रदर्शन करेंगे। प्रदर्शन में होटल एसोसिएशन, टैक्सी मैक्सी, कैब, बस तथा तीर्थ पुरोहित, व्यापार मंडल और पर्यटन व्यवसाय से जुडे लोग शामिल होंगे। उत्तरकाशी होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष शैलेन्द्र मटूड़ा ने बताया कि चारधाम होटल एसोसिएशन के आह्वान पर चारों धामों में 21 मार्च को उत्तराखंड सरकार द्वारा चारधाम यात्रा में यात्रियों की सीमित संख्या, अनलाइन पंजीकरण की अनिवार्यता के विरोध में सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जायेगा। इसमें होटल, टैक्सी मैक्सी, तीर्थ पुरोहित, मंदिर समिति, व्यापार मंडल, टूर ट्रैवल्स, घोड़ा खच्चर, ठंडी कंडी मजदूर संघ, क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधि शामिल होंगे। कहा कि सरकार की ओर से एक दिन में यात्रियों की दर्शन करने की संख्या यमुनोत्री धाम में 5500, गंगोत्री धाम में 9000, केदारनाथ 15000 तथा बदरीनाथ में 18000 प्रतिदिन भेजने का फरमान सुनाया है। जिससे सभी पर्यटन व्यवसायी नाराज हैं। कहा कि इस फरमान का सबसे बड़ा असर यात्रा की बुकिंग से गाड़ी वाले को, होटल स्वामियों , होम स्टे, टूर अपरेटर, ट्रेवल एजेंट, व्यापार वालों के पास देखने को मिल रहा है। जिसके लिए सभी 21 मार्च को सभी मुख्यालय में अपने अपने धामों में सहित उत्तरकाशी, गुप्तकाशी, पीपलकोटी, श्रीनगर, रुद्रप्रयाग, जोशीमठ,ाषिकेश, हरिद्वार आदि सभी स्थानों में एकत्रित होकर सरकार के खिलाफ विशाल रैली व विरोध प्रदर्शन तथा पुतला दहन करेंगे।