मोटर मार्ग के गढ्ढों में वृक्षारोपण कर सरकार को दिखाया आईना
चमोली। थराली-देवाल-लोहाजग-वाण मोटर मार्ग में विभिन्न स्थानों में हो रखे बड़े-बडे़ गड्ढों को भरने, सड़क सुधारने और हॉटमिक्स करने की मांग को लेकर क्षेत्र के युवा नेताओं ने देवाल बाजार में क्षेत्रीय विधायक मुन्नी देवी शाह का घेराव किया। इस मौके पर युवाओं ने सड़क की दयनीय स्थिति से अवगत करवाया। विरोध में जनप्रतिनिधियों ने सड़क में बने गड्ढों पर देवदार, चीड़ गड़ेरी व फूल के पौध रोपकर सरकार को आयना दिखाया। पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष व क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रताप राम काडेई और कांग्रेस के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता लाखन रावत के नेतृत्व में क्षेत्र के युवा नेता सौरभ कुमार, रणजीत सिंह, संचीन परिहार, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य रणजीत सिंह, महेश राम, प्रधान मनोज कुमार, रविवार को देवाल बस स्टेशन पहुंचे और सड़क पर बने गड्ढों पर पौधरोपण कर सरकार का घोर विरोध किया। इस बीच क्षेत्रीय विधायक मुन्नी देवी वहां पहुंच गई। युवा नेताओं व जनप्रतिनिधियों ने सड़क को लेकर विधायक का घेराव किया। विधायक मुन्नी देवी ने प्रदर्शनकारियो की बात को सुनकर सड़क को ठीक करवाने का आश्वसन दिया।