व्यापारियों ने कंटेनमेंट जोन खोलने की मांग की
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। गंगादत्त जोशी मार्ग पर एक परिवार के चार सदस्य पॉजिटिव मिलने के बाद प्रशासन ने इस मार्ग को कंटेनमेंट जोन घोषित कर सील कर दिया था। इस मार्ग पर अधिकतर दुकानें है। मार्ग सील होने से सभी व्यापारियों की दुकानें बंद है। व्यापारियों का कहना है कि व्यापार ठप होने से उनके समक्ष आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है। व्यापारियों ने उपजिलाधिकारी कोटद्वार से वार्ता कर उक्त मार्ग पर स्थित दुकानों को खोलने की अनुमति देने की मांग की।
मंगलवार को पार्षद विपिन डोबरियाल, नईम अहमद के नेतृत्व में व्यापारियों का एक प्रतिनिधि मंडल उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा ने मिला। उन्होंने कंटेनमेंट जोन के बाहर की दुकानें खोलने और कंटेनमेंट जोन छोटा करने की मांग की। व्यापारियों ने बताया दुकानें बंद होने से व्यापारी परेशान हैं। अधिकांश व्यापारियों की दुकानें किराए की है। ऐसे में दुकान बंद और किराया चालू होने से उन्हें दोहरा नुकसान हो रहा है। व्यापारियों ने बताया मार्च माह से व्यापार प्रभावित है। परिवार का जीवन यापन करना मुश्किल हो रहा है। अगर दुकानें खुलती हैं तो हम व्यापारी शासन द्वारा दी गई गाइडलाइन का पूर्ण रूप से पालन करेंगे।
बता दें कि विगत 18 अगस्त को गंगादत्त जोशी मार्ग निवासी एक ही परिवार की चार लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। प्रभारी चिकित्साधिकारी/नोडल अधिकारी दुगड्डा कोटद्वार, तहसीलदार कोटद्वार की रिपोर्ट के आधार पर गंगादत्त जोशी मार्ग में चिन्हित क्षेत्र को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित कर सील कर दिया गया था। उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा ने कहा कि नियमानुसार माइक्रो कंटेनमेंट जोन को 14 दिन बाद ही आवाजाही के लिए खोला जा सकता है।