काबीना मंत्री सतपाल महाराज ने जताया आभार
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : सूबे के काबीना मंत्री सतपाल महाराज ने जयहरीखाल ब्लॉक के कांडाखाल व कौडिया पट्टी के गांवों का भ्रमण कर जनता के चुनाव में उन्हें दिए गए सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।
लोनिवी मंत्री सतपाल महाराज ने कांडाखाल, कफल्डी, चाई, मठाली , बेबडी, पीड़ा, कंदोली आदि गांवों में जनसंपर्क करते हुए कहा कि क्षेत्रीय जनता द्वारा उन्हें दिए गए वोट व समर्थन से वह अभिभूत हैं और क्षेत्र में विकास कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि विभागीय स्तर पर किसी भी लापरवाही को वह बर्दाश्त नहीं करेंगे। वहीं क्षेत्रीय जनता ने जगह-जगह पर उनका स्वागत किया। ग्राम चाई में बड़ी संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने उनका अभिनंदन करते हुए पुष्प गुच्छ भेंट किया। काबीना मंत्री सतपाल महाराज ने चुंडई मे प्रवेश बुड़ाकोटी के जिप लाइन को साहसिक पर्यटन की दृष्टि से अच्छी पहल बताया। इस दौरान मंडल अध्यक्ष बृजमोहन रावत, मंत्री अशोक बुड़ाकोटी, वेदप्रकाश वर्मा, सुरेश चंद्र, गिरीश, जगदम्बा प्रसाद, बलबीर सिंह, किशोर जदली, विपिन, कुशल सिंह उपस्थित थे।