Uncategorized

कैबिनेट मंत्री हरक सिंह और संतों ने किया नारायण सेवा संस्थान के अस्पताल का उद्घाटन

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

हरिद्वार। महाकुंभ 2021 शुरू हो गया है। आश्रम अखाड़ों में देश विदेश से साधु संत पहुंच रहे हैं। ऐसे में नर सेवा नारायण सेवा का संकल्प लेकर बैरागी कैंप में विकलांगों एवं संतों की सेवा करने पहुंचे नारायण सेवा संस्थान के शिविर तथा अस्थाई अस्पताल का संतो द्वारा ध्वजारोहण कर शुभारंभ किया गया। जिसके उपरांत कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने अस्पताल का उद्घाटन किया। निर्वाणी अनी अखाड़ा बैरागी के श्रीमहंत धर्मदास, श्रीमहंत गौरी शंकर, राष्ट्रीय महामंत्री महंत प्रेमदास सहित सैकड़ों संतों की उपस्थिति तथा नारायण सेवा संस्थान की निदेशिका पलक अग्रवाल की मौजूदगी में ध्वजारोहण कर शिविर का शुभारंभ किया गया। शिविर में पहुंचे संतो ने कहा कि नर सेवा और नारायण सेवा को सार्थक करते हुए जो वास्तविक सेवा कार्य हैं। वह नारायण सेवा संस्थान द्वारा किए जा रहे हैं। संतो ने नारायण सेवा संस्थान के प्रयासों की भूरी भूरी प्रशंसा की। मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने अस्पताल के अलग-अलग विभागों का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि दिव्यांगो की सेवा सबसे बड़ी सेवा है। उनकी सेवा भगवान की पूजा के बराबर है। सभी को आगे बढ़कर दिव्यांगो की सेवा करनी चाहिए। मेयर अनीता शर्मा
ने कहा कि महाकुंभ में संतों के दर्शन से लोग अपना जीवन सफल बना सकते हैं। नारायण सेवा संस्थान द्वारा जो कार्य किया जा रहा है। उसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है। संस्थान की निर्देशिका पलक अग्रवाल ने कहा कि संस्थान द्वारा दिव्यांगो की नि:शुल्क सर्जरी एवम इलाज के लिए शिविर शुरू किया गया है। जो कि 28 अप्रैल तक कार्य करेगा। संस्थान पिछले 36 वर्षो से नर सेवा नारायण सेवा मूलमंत्र के साथ कार्य कर रहा है। अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने कहा कि आचार्य महामंडलेश्वर पद्मश्री कैलाश मानव की प्रेरणा से संस्थान कार्य कर रहा है। जो कि 8 अप्रैल से 18 अप्रैल तक शिविर में उपस्थित रहेंगे। दिव्यांगो को इलाज के दौरान निशुल्क भोजन भी वितरित होगा। इस अवसर पर राज्यमंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा, समाजसेवी डा.विशाल गर्ग, समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा, अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अधीर कौशिक, लघु व्यापार संघ के अध्यक्ष संजय चोपड़ा का नारायण संस्थान सेवा की निर्देशिका पलक अग्रवाल एवं संस्थान के अधिकारी मोहित बम्बानी, रोहित शर्मा, महिम जैन, कार्यक्रम संयोजक गणपतराव, आश्रम संयोजक सुनील रावत, अनिल आचार्य, दिलीप चौहान आदि ने स्वागत किया। अस्पताल की ओपीडी का विधिवत शुभारंभ शल्य चिकित्सा अधिकारी मासूम जाफरी व डा. नेहा अग्निहोत्री, डा.अश्वनी शर्मा आदि की देखरेख में किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!