श्रीनगर गढ़वाल : कीर्तिनगर में राजशाही के खिलाफ बिगुल फूंकने वाले अमर शहीद नागेंद्र सकलानी, मोलू भरदारी स्मृति एवं विकास मेला शुरू हो गया है। मेले का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि शहरी विकास मंत्री और टिहरी जनपद के प्रभारी मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल व देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी ने किया। मुख्य अतिथि ने सबसे पहले तहसील परिसर में स्थापित स्वतंत्रता संग्राम के शहीद एवं सेनानी स्मारक, अमर शहीद मोलू भरदारी व नागेन्द्र सकलानी की मूर्ति का माल्यापर्ण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
मुख्य अतिथि मंत्री अग्रवाल ने कहा कि दादा दौलत राम के नेतृत्व में 75 वर्ष पहले राजशाही के खिलाफ लड़ी गई लड़ाई में अमर शहीद नागेंद्र सकलानी, मोलू भरदारी की शहादत हुई। आज उन्हीं की स्मृति में मेला का आयोजन किया जा रहा है जिससे आने वाली पीढ़ियां उनके शहादत के बारे में जान सके। उन्होंने मौके पर नगर पंचायत कीर्तिनगर में 283.39 लाख की लागत से ठोस अपशिष्ट प्रबंधन निस्तारण स्थल का लोकार्पण किया। इसके साथ ही नगर पंचायत कीर्तिनगर के लिए अटल सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 40 लाख रुपये देने की घोषणा भी की। मौके पर विधायक विनोद कंडारी की मांग पर नगर पंचायत कीर्तिनगर में राजस्व भूमि को नगर पंचायत के नाम करने के प्रकरण पर मंत्री ने एसडीएम कीर्तिनगर को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इससे पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष कैलाशी देवी जाखी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में एसडीएम सोनिया पंत, शिव सिंह बिष्ट, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष विजयराम गोदियाल, नरेंद्र कुंवर, रणजीत जाखी, विवेक सकलानी, दौलत राम नौटियाल, छोटेलाल भट्ट सहित सभासद एवं अन्य लोग मौजूद रहे। संचालन महेंद्र सिंह कठैत ने किया। (एजेंसी)