काबीना मंत्री हरक सिंह ने की लोगों से शादियां टालने की अपील
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। आयुष मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए प्रदेशवासियों से शादियो को टालने की अपील की है। उन्होंने कहा कि इस समय शादियां टालने से पूरे प्रदेशवासियों पर उपकार होगा। पौड़ी जिले की सीमाएं कई अन्य जिलों से मिलती है लिहाजा पौड़ी जिले के लोगों को सतर्कता के साथ रहना जरूरी है।
शनिवार को पौड़ी में कोरोना के बढ़ते मामलों को काबू करने के लिए आयुष मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में आयुष मंत्री डॉ. रावत ने कहा कि इस समय प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। लोगों को इस समय शादियां टालते हुए प्रदेशवासियों पर उपकार करना चाहिए। लोगों को सामान्य स्थिति होने पर शादियां करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जिले के कुछ क्षेत्रों में 3 मई तक कोविड कफ्र्यू लगाया गया है। जिसे आगे बढ़ाया जा सकता है। महामारी से निपटने के लिए आयुवेर्दिक होम्योपैथी डॉक्टर भी सेवाएं दे रहे है। जिला पंचायत, नगर पालिका, नगर निगम के माध्यम से सफाई पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। साथ ही सफाई कर्मियों को भी बचाव के लिए सभी सुविधाएं दी जा रही है। कोटद्वार में जल्द ही ऑक्सीजन प्लांट को जल्द शुरू कर लिया जाएगा। इस प्लांट के शुरू होने के बाद किसी भी मरीज को आक्सीजन की कमी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि एंबुलेसों में 24 घंटे ऑक्सीजन की व्यवस्था की गई है। ऑक्सीजन बेडों को बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है। बैठक में उन्होंने अधिकारियों को महामारी से निपटने के लिए पूरी तत्परता के साथ काम करने के निदेश दिए। बैठक में डीएम डॉ. विजय कुमार जोगदंडे, सीडीओ आशीष भटगांई, सीएमओ डॉ. मनोज शर्मा, डीएफओ सिविल सोहन लाल, डीएफओ गढ़वाल मुकेश शर्मा आदि शामिल थे।