कैबिनेट मंत्री बहुगुणा ने किया डेढ़ किमी सड़क का लोकार्पण
रुद्रपुर। कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने सितारगंज विधानसभा क्षेत्र में 71़91 लाख रुपये लागत से बनी ग्राम गडरिया बाग रेलवे क्रसिग से ग्राम नूरपुर पिको तक बनी सड़क का लोकार्पण किया। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि बीते 45 वर्ष से लोग इस सड़क को बनाने की मांग कर रहे थे। उन्होंने बीते विधानसभा चुनाव में लोगों से वादा किया था कि चुनाव जीतने के बाद वह इस सड़क का प्राथमिकता से निर्माण करायेंगे। उन्होंने स्थानीय लोगों से किया हुआ अपना वादा पूरा किया है।
शुक्रवार को ग्राम गडरिया बाग में आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि इस सड़क को पूरा करने के लिए 12 महीने का अनुबंध किया गया था, लेकिन लोगों की समस्याओं को देखते हुए लोक निर्माण विभाग ने मात्र छह महीने में सड़क निर्माण पूरा कर लिया। बहुगुणा ने ग्राम प्रधान गीता देवी की मांग पर तहसीलदार सुरेश चंद बुलराकोटि को गांव में एक हफ्ते के भीतर र्केप लगा कर लोगों के राशन व श्रम कार्ड बनाने के निर्देश दिए। प्रशासन लोगों को आवासीय पट्टे देने की प्रक्रिया पर भी कार्य कर रहा है। उन्होंने केन्द्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इससे पूर्व ग्रामीणों ने सौरभ बहुगुणा का फूलमालाओं से स्वागत किया। इस मौके पर ग्राम प्रधान गीता देवी, रूप सिंह, नंदलाल, शैलेन्द्र सिंह, अख्तर रजा, अफसर अली, आकाश मेहता, तौफीक अहमद आदि थे।