कैबिनेट मंत्री बहुगुणा ने किया क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ
रुद्रपुर। कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व़ राम सुमेर शुक्ल की स्मृति में सात दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभांरभ किया। उद्घाटन मैच में खटीमा की टीम ने लालपुर को 40 रनों से हराया। सोमवार को इंदिरा गांधी खेल मैदान में किक्रेट टूर्नामेंट के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंच कर कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने पं़ राम सुमेर शुक्ल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें महान क्रांतिकारी बताया। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के सपनों को पूरा करने का समय आ गया है। पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने मंत्री बहुगुणा का आभार जताया। उन्होंने बताया कि महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व़ राम सुमेर शुक्ल की स्मृति में प्रत्येक वर्ष खेल प्रेमी क्रिकेट आयोजन कराते हैं। इसके बाद बहुगुणा और शुक्ला ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और लाल फीता काटकर उद्घाटन मैच का शुभारंभ किया। उद्घाटन मैच खटीमा और लालपुर के बीच खेला गया। खटीमा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित पंद्रह ओवर में 186 रन बनाए। जवाब में लालपुर की टीम 146 रन बनाकर आउट हो गई। उद्घाटन समारोह में रुद्रपुर मेयर रामपाल सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, सोनू भुसरी, राजीव सक्सेना, मनमोहन सक्सेना, अंशुल गंगवार, चंदन जायसवाल, सोनल कुशवाह, महेन्द्र पाल आदि रहे।