कैबिनेट मंत्री बहुगुणा ने 12 सड़कों का किया शिलान्यास

Spread the love

रुद्रपुर। कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने सितारगंज विधानसभा क्षेत्र की 12 सड़कों का शिलान्यास किया। क्षेत्र के लोगों की मांग पर विभिन्न योजनाओं में सड़कों को मंजूरी मिली है। रविवार को मंत्री बहुगुणा ने शिलान्यास कर लोनिवि को तय समय में गुणवत्ता के साथ निर्माण पूर्ण करने के निर्देश दिए। पशुपालन, दुग्ध विकास, मत्स्य पालन, गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री सौरभ बहुगुणा ने ग्राम देवनगर में 51.92 लाख से 0.60 किमी सड़क, ग्राम देवनगर में ही 55.19 लाख से 0.64 किमी सड़क, ग्राम बसगर के भुजियाफार्म में 68.29 लाख से 0.80 किमी सड़क, ग्राम बैकुण्ठपुर में 52.05 लाख से 0.60 किमी सड़क, ग्राम बरुआबाग में 72.25 लाख से 0.88 किमी सड़क, शक्तिफार्म में सुभाष चौक से देवनगर मार्ग के चौड़ीकरण के लिए 150.53 लाख से दो किमी सड़क, शक्तिफार्म के सुभाष चौक से गुरुग्राम मार्ग के चौड़ीकरण के लिए 188.16 लाख से 2.50 किमी सड़क, ग्राम लौका में 89.51 लाख से 2.20 किमी सड़क, बिजटी रोड पिण्डारी प्राइमरी स्कूल तक 36.43 लाख से 1.70 किमी सड़क, कुंवरपुर नहर की पुलिया से जमनी फार्म की ओर 122.46 लाख से दो किमी सड़क, ग्राम कल्याणपुर मझरा मेन रोड से शिव मंदिर मार्ग तक 77.48 लाख से 1.12 किमी सड़क, ग्राम गुरुग्राम में 52.91 लाख से 0.64 किमी सड़क का शिलान्यास किया है। मंत्री बहुगुणा ने कहा कि क्षेत्र में सभी सड़कों के निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है। विभिन्न योजनाओं से संड़कों को मंजूरी दिलाई जा रही है। सितारगंज विधानसभा क्षेत्र को विकास में अग्रणी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि रविवार को जिन 12 सड़कों के निर्माण को मंजूरी देकर शिलान्यास किया गया है, इससे गांवों की कनेक्टीविटी बेहद सुविधाजनक होगी। लोनिवि के अपर सहायक सहायक अभियंता सत्यपाल सिंह ने बताया कि निर्धारित समय में सड़कों का निर्माण पूर्ण कराया जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *