भाजयुमो के नव मतदाता सम्मेलन में कैबिनेट मंत्री ने भरा युवाओं में जोश
रुद्रप्रयाग : राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर भाजयुमो द्वारा जिले की दोनों विधानसभा में नमो नव मतदाता सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में नए मतदाताओं ने प्रतिभाग किया। सम्मेलन में प्रदेश के कैबिनेट एवं जनपद प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा ने प्रतिभाग कर युवाओं का उत्साह बढ़ाया। मुख्यालय स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित सम्मेलन का कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने दीप प्रज्वलित कर शुभांरभ किया। रुद्रप्रयाग में 180 और केदारनाथ विधानसभा में 150 नए मतदाताओं ने प्रतिभाग किया। इस दौरान नए मतदाताओं को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के विचारों का लाइव प्रसारण सुनाया गया। पार्टी कार्यालय में नए मतदाताओं में जोश भरते हुए कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि युवा देश का भविष्य है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत को विश्वगुरू बनाने का सपना 2047 तक पूरा होगा। जिसमें युवा मतदाताओं का अहम योगदान रहेगा। उन्होंने भाजपा की ओर युवा मतदाताओं को आकर्षित करते हुए कहा कि पार्टी की नीति, विचार और सिद्धान्त भारत को मजबूत राष्ट्र बनाने में महत्वपूर्ण हैं। जबकि अन्य विपक्षी पार्टियों के पास कोई विचार, सिद्धान्त और विजन नहीं है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि पहली बार मतदान करते समय राष्ट्र के विकास को ध्यान में रखते हुए भाजपा के पक्ष में ही मतदान करें। केंद्र और राज्य सरकार द्वारा विकास के ऐतिहासिक कार्य किए जा रहे हैं। इस मौके पर रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी ने कहा कि नए मतदाता देश का भविष्य है। कहा कि युवा देश की रीढ़ हैं और क्षेत्र व राष्ट्र के विकास के लिए युवाओं को मतदाता के रूप मे निर्णायक और अहम फैसला लेना जरूरी है। युवाओं को अच्छे विचार और राष्ट्रीय हित में कार्य करने वाली पार्टी के साथ खड़ा होना चाहिए। उन्होंने सरकार के कार्यो को विस्तार से युवाओं को बताया। इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष वाचस्पति सेमवाल, दिनेश उनियाल, विजय कप्रवान, पार्वती गोस्वामी, गढवाल सह-संयोजक युवा मोर्चा विकास डिमरी, प्रदेश सोशल मीडिया सह प्रभारी पंकज कप्रवाण, जिला महामंत्री युवा मोर्चा आशीष कण्डारी ने विचार रखे। रुद्रप्रयाग में सम्मेलन की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा धर्मेन्द्र कण्डवाल व संचालन जिला महामंत्री युवा मोर्चा आशीष कण्डारी ने किया। इधर, केदारनाथ विधानसभा में आयोजित सम्मेलन में मुख्य वक्ता के रूप मे जिला महामंत्री विनोद देवशाली ने प्रतिभाग किया। उन्होंने कहा कि बदरी-केदार धाम पुनर्निर्माण करते हुए मोदी देशभर में ऐतिहासिक, पौराणिक, सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक स्थलों को संवारने एवं वृहद स्वरूप देने के मिशन में जुटे हैं। केदारनाथ विधानसभा सम्मेलन में कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा प्रदीप राणा तथा संचालन जिला महामंत्री युवा मोर्चा हर्षवर्धन सती ने किया। इस मौके पर भाजयुमो जिलाध्यक्ष प्रदीप राणा, जिला उपाध्यक्ष महिला मोर्चा सुमन जमलोकी, मण्डल अध्यक्ष बीना राणा आदि ने विचार रखे। इस मौके पर दोनों सम्मेलनों में जिपंअ अमरदेई शाह, जिला महामंत्री भारत भूषण भट्ट, जिला उपाध्यक्ष अरूण चमोली, त्रिलोक रावत, जिला मीडिया प्रभारी सतेन्द्र बत्र्वाल, जिला मंत्री ओमप्रकाश बहुगुणा, पूर्व जिला महामंत्री अजय सेमवाल, पूर्व जिला उपाध्यक्ष भूपेन्द्र भण्डारी, मण्डल अध्यक्ष रूद्रप्रयाग नगर पार्वती गोस्वामी, जिला सोशल मीडिया प्रभारी संदीप कठैत, भूपेन्द्र बिष्ट, मानेन्द्र कुमार, अमित प्रदाली, रजनीश गौरोला, राजीव भट्ट, देवेन्द्र राणा, योगेश सेमवाल, सुबोध राणा, कर्मा नौटियाल आदि मौजूद थे। (एजेंसी)