सिविल अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट का कैबिनेट मंत्री ने किया लोकार्पण

Spread the love

देहरादून। द दून स्कूल के सहयोग से मसूरी के सिविल अस्पताल में स्थापित पांच सौ एलपीएम आक्सीजन प्लांट का लोकार्पण कबीना मंत्री गणेश जोशी ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आने वाले समय में इस प्लांट का मसूरी के साथ ही आसपास के दूर दराज के क्षेत्रों से आने वाले रोगियों को लाभ मिलेगा। कोरोना काल में प्लांट का कारगर साबित होगा। शुक्रवार को आक्सीजन प्लांट के लोकार्पण के मौके पर बतोर मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि मसूरी की स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने की जिम्मेदारी उनकी है और लगातार इस दिशा में कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जब कोरोना महामारी में उप जिला चिकित्सालय को कोविड अस्पताल बनाया गया तो यहां देहरादून से आक्सीजन सिलेंडर, कंस्टेटर व अन्य सामान भिजवाया गया, जिसके बाद निर्णय लिया कि यहां पर एक आक्सीजन प्लांट लगाया जायेगा उन्होंने कहा कि आगे भी स्वास्थ्य सेवाओं में जो भी जरूरत होगी उसे पूरा किया जायेगा। कहा कि कोरोना की तीसरी लहर की पूरी तैयारी कर ली है। इस मौके पर द दून स्कूल ओल्ड ब्वाइज सोसायटी के अध्यक्ष तरूण स्वामी ने कहा कि द दून स्कूल ओल्ड ब्वाइज ने कोरोना संक्रमण के दौरान पूरे देश में सेवा कार्य आपसी सहयोग से किए है जिसमें देश के 14 राज्यों में आक्सीजन कंस्टेटर दिए गये वहीं इसी कड़ी में एक करोड़ की लागत से पांच सौ एलपीएम का आक्सीजन प्लांट लगाया है। कार्यक्रम मे सीएमओ डॉक्टर मनोज उप्रेती ने कहा कि आक्सीजन प्लांट लगने के बाद अब अस्तपाल में छह विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती की जायेगी ताकि अस्पताल जनता को पूरी सेवा दे सके। उन्होनें कहा कि आक्सीजन प्लांट का आने वाले समय में अगर कोरोना की तीसरी लहर आती है तो उसमें बहुत लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि यहां पर चिकित्सकों के रहने की व्यवस्था नहीं है अगर सरकार की ओर से आवासीय व्यवस्था की जाये तो इसका और अधिक लाभ यहां की जनता को मिलेगा। इस मौके पर एसडीएम मनीष कुमार, पालिका अधिशासी अधिकारी आशुतोष सती, सीएमएस डा. यतेंद्र सिंह, डा. प्रदीप राणा, भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, अरविन्द सेमवाल ,अमित भटट, अमित पंवार, मनोज रेंगवाल, अनीता सक्सेना, अनीता पुंडीर, अनीता धनाई, लीला कंडारी के साथ ही शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *