काबीना मंत्री ने किया योजनाओं का लोकार्पण
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने विकासखंड खिर्सू में विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से केंद्र व प्रदेश सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की।
शुक्रवार को काबीना मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने श्रीनगर विधानसभा के अंतर्गत विकासखण्ड खिर्सू के राजकीय इंटर कॉलेज कठूली में नव निर्मित कक्षाओं व राजकीय प्राथमिक विद्यालय नौगांव के मरमत व सौंदर्यीकरण कार्य का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि भवन निर्माण होने से विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों को पठन-पाठन करने हेतु समुचित व्यवस्था मिल सकेगी। कहा कि छात्र-छात्राओं का भविष्य ध्यान में रखते हुए सरकार निरंतर रूप से कार्य कर रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि श्रीनगर विधानसभा के अंतर्गत समस्त विद्यालयों को चटाई मुक्त किया गया है। कहा कि राज्य सरकार जगह-जगह डिग्री कॉलेज स्थापित कर रही है, जिससे स्थानीय छात्र-छात्राओं को दूर दराज महाविद्यालयों में नही भटकना पड़ेगा। कहा कि समस्त स्कूलों को भव्य रूप में विकसित किया जाएगा, जिससे छात्र-छात्राओं को हर प्रकार की सुविधा मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं को पूरी मेहनत से पढ़ाई करनी चाहिए। डिजिटल युग में छात्रों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें इसके लिए महाविद्यालयों में 4जी कनेक्टिविटी सुचारू की गई है, जिससे छात्र-छात्राएं ऑनलाइन के माध्यम से पठन-पाठन तथा देश व दुनिया की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। इसके अलावा उन्होंने स्वास्थ्य कल्याण केंद्र चोपड़ा का भी शिलान्यास किया गया। काबीना मंत्री ने कहा कि जो लोग कोविड-19 टीकाकरण से वंचित रह गये हैं वह लोग भी टीकाकरण अवश्य करवाएं। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष संपत सिंह रावत, सहकारिता अध्यक्ष मातबर सिंह रावत, मंडल अध्यक्ष रमेश मंद्रवाल सहित अन्य उपस्थित थे।