कैबिनेट मंत्री जोशी ने किया सुवाखोली में एडवेंचर पार्क का किया उद्घाटन
मसूरी। साहसिक खेलों को बढ़ावा देने और स्वरोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सुवाखोली में बने एडवेंचर पार्क का लोकार्पण कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने किया। उन्होंने एडवेंचर पार्क समेत अन्य पर्यटन गतिविधियां बढ़ाने के लिए युवाओं को प्रोत्साहित किया। मंत्री जोशी ने कहा कि साहसिक खेलों के प्रति लोगों की रुची बढ़ती जा रही है। इससे रोजगार के मौके भी बढ़ रहे हैं। यह पलायन रोकने और विकास के लिए अच्छी पहल है। जोशी ने सुवाखोली में पब्लिक टयलेट निर्माण की घोषणा की। उन्होंने कहा कि अस्पताल के लिए भी भूमि उपलब्ध कराएं, ताकि अस्पताल का निर्माण कराया जा सके। उन्होंने कहा कि सुवाखोली में 108 एंबुलेंस भी तैनात कराई जाएगी। क्षेत्र की समस्याओं को लेकर वह अधिकारियों को लेकर आएंग और मौके पर समाधान करने का प्रयास करेंगे।
एवरेस्ट विजेता एवं बीएसएफ के अधिकारी लवराज धर्मशक्तु ने कहा कि इस साहसिक पर्यटन से निश्चित ही इस क्षेत्र में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी का साहसिक खेलों के प्रति रूझान बढ़ रहा है। संचालक अरविंद राणा ने बताया कि इससे यहां के 20 से अधिक युवाओं को रोजगार मिला है। पर्यटकों के लिए सभी सुविधाएं भी मुहैया कराई जा रही हैं। संचालन अनीता जवाड़ी और आदित्य पडियार ने किया। भाजपा मसूरी मंडल के अध्यक्ष मोहन पेटवाल, नेहरू पर्वतारोहण संस्थान उत्तरकाशी के द्गिंबर सिंह पंवार, जिला पचायत सदस्य वीर सिंह चौहान, सभासद अरविंद सेमवााल, मनोज खरोला, राकेश ठाकुर, सुंदर सिंह पंयाल, राम सिंह, मोहन सिंह नेगी, जयवीर राणा, अरविंद राणा, पर्वतारोही करिश्मा राणा, नरेंद्र सिंह, जगदीश सिंह, सुनीता डबराल, अरविंद तोपवाल आदि मौजूद रहे।