मृतक सतेंद्र के घर पहुंचे कैबिनेट मंत्री महाराज, हरसंभव मदद का दिया भरोसा
जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली : विधानसभा चौबट्टाखाल भ्रमण के दौरान क्षेत्रीय विधायक व कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज मृतक सतेन्द्र सिंह रावत के घर गवाणा खडखोली पहुंचे। जहां कैबिनेट मंत्री महाराज ने मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाया और सांत्वना दी। इस दौरान डीएफओ कोटद्वार से बात कर पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिलवाने के निर्देश दिए। इस मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने सतेंद्र की पत्नी को उपनल के माध्यम से नौकरी दिलवाने की बात कही, जिस पर कैबिनेट मंत्री ने हरसंभव मदद की बात कही।
बता दें कि बीते सप्ताह को कोटद्वार दुगड्डा मोटर मार्ग पर लालपुल के निकट हाथी के सड़क में आने के कारण बाइक सवार सतेंद्र सिंह रावत की दुर्घटना में मौत हो गई थी। सतेंद्र अपने पीछे अपनी पत्नी और 13 वर्षीय बेटा को छोड़ गया। वहीं कुछ साल पहले सतेंद्र के बड़े भाई की भी सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। इसके बाद से बड़े भाई के परिवार और अपने परिवार का सतेन्द्र एकमात्र सहारा था। सतेन्द्र की मौत के बाद परिवार को अब कोई सहारा नजर नहीं आ रहा है। सतेन्द्र राजकीय इंटर कॉलेज खैरासैण में उपनल से लैब टेक्नीशियन के पद पर तैनात था। कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि सत्येंद्र के परिवार के साथ उनकी संवेदना है। पीड़ित परिवार की हर संभव मदद की जाएगी। वहीं उपनल के माध्यम से नौकरी के लिए सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी से बात कर हरसंभव मदद की जाएगी।