कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने किया छात्रावास का शिलान्यास
रुद्रपुर। युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग के तहत राजकीय इण्टर कलेज सकैनिया गदरपुर में निर्माणधीन स्पोर्ट्स स्टेडियम परिसर में करीब 409़70 लाख की लागत से बनने वाले 60 बेड छात्रावास का शिलान्यास महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने किया। मंगलवार को सकैनिया इण्टर कालेज में विधायक अरविन्द पांडेय की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया। मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के नेतृत्व में सरकार विकास कार्यों में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। सकैनिया में बन रहे स्टेडियम में छात्रावास की कमी थी। इसको पूरा किया जा रहा है। यह इस क्षेत्र के खिलाड़ियों के लिए लाभकारी होगा। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक अरविन्द पांडेय ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के तहत विकास की कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि निर्माणधीन स्टेडियम में छात्रावास की कमी थी इसको भी पूरा किया गया है। इस मौके पर मंडी समिति अध्यक्ष सुभाष गुम्बर, भाजपा मंडल अध्यक्ष चंकित हुड़िया, अशोक हुड़िया, अतुल पांडेय, राजेश गुम्बर, मनजीत , हरिशंकर शर्मा, राहुल कश्यप, खेमपाल सिंह, , संजय चौधरी, अवधेश कुमार, संजीव बुधौरी, योगेश पानू, चंद्रिका फोगाट महिला मंडल, एसडीएम राकेश तिवारी, तहसीलदार देवन्द्र सिंह बिष्ट आदि मौजूद थे।