कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने बिनसर वनाग्नि में मृतक और घायलों के पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर बंधाया ढांढस

Spread the love

वनाग्नि की घटना में मृतक पीआरडी जवान के आश्रित को दी जाएगी नौकरी: रेखा आर्या
अल्मोड़ा। उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या सोमेश्वर विधानसभा के ग्राम सौडा भेटुली अयारपानी पहुंची जहां उन्होंने विगत दिनों बिनसर क्षेत्र में वनाग्नि की घटना में अपने प्राण गवाने वाले और घायल कर्मियों के पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया और अपनी शोक संवेदना व्यक्त की।कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा उक्त घटना का तुरंत संज्ञान लेते हुए घायलों को एम्स दिल्ली रेफर करने के साथ ही उचित मुवावजा दिया गया। साथ ही दोषी अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की गई। वहीं उन्होंने मृतक और घायल पीआरडी जवानों के परिजनों को आर्थिक सहायता राशि के चेक भी वितरित किए। कैबिनेट मंत्री ने घटना पर दुख जताते हुए कहा कि राज्य सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है। उन्हें हर संभव मदद मिले इसका प्रयास किया गया है। कहा कि वनाग्नि में जो घायल हुए हैं उन्हें बेहतर उपचार मिले इसके लिए घायलों को दिल्ली एम्स रेफर किया गया है। कैबिनेट मंत्री ने मृतक पीआरडी जवान के परिजनों को 1.50 लाख और घायल पीआरडी जवान के परिजनों को 50 हजार की आर्थिक सहायता राशि के चेक भी वितरित किए। साथ ही उन्होंने मृतक पीआरडी जवान के परिजनों को कहा कि मृतक के आश्रित को नौकरी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि उक्त दुर्भाग्यपूर्ण घटना में घायल फायर वाचर कृष्ण कुमार, पीआरडी जवान कुन्दन सिंह नेगी, वाहन चालक भगत सिंह भोज, दैनिक श्रमिक कैलाश भट्ट के साथ खड़ी हूँ और मृतक वन बीट अधिकारी त्रिलोक सिंह मेहता, दैनिक श्रमिक दीवान राम, फायर वाचर करन आर्या, पीआरडी जवान पूरन सिंह पुत्र के प्रति अपनी शोक संवेदना व्यक्त करती हूँ।इस दौरान प्रमुख वन संरक्षक कपिल जोशी, वन संरक्षक विनय भार्गव, डीएफओ सिविल सोयम वन प्रभाग हेम चन्द्र गहतोड़ी, तहसीलदार अल्मोड़ा ज्योति धपवाल, रेंज ऑफिसर मुकुल सनवाल, भाजपा जिला महामंत्री धर्मेंद्र बिष्ट, मंडल अध्यक्ष ताकुला प्रदीप नगरकोटी सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *