कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा आज से रुद्रप्रयाग दौरे पर
रुद्रप्रयाग : जनपद के प्रभारी एवं कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा गुरुवार से रुद्रप्रयाग जनपद का भ्रमण करेंगे। इस दौरान मंत्री गणतंत्र दिवस में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग करेंगे। साथ ही भाजपा कार्यालय में नमो नवमतदाता सम्मेलन में भी प्रतिभाग करेंगे। जानकारी के अनुसार प्रदेश के पशुपालन, दुग्ध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा गुरुवार को रुद्रप्रयाग पहुंचेंगे। बहुगुणा आज 25 जनवरी को सुबह 7 बजे देहरादून से प्रस्थान करेंगे। अपराह्न 12 बजे रुद्रप्रयाग पहुंचेगे। यहां गुलाबराय स्थित भाजपा कार्यालय में नमो नवमतदाता सम्मेलन में प्रतिभाग करेंगे। कार्यक्रम के बाद वे रुद्रप्रयाग में मोनाल होटल में रात्रि विश्राम करेंगे। जबकि 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर 11 बजे गुलाबराय मैदान में होने वाले ध्वरारोहण कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। इस कार्यक्रम के संपन्न होने के बाद 1 बजे देहरादून के लिए रवाना होंगे। (एजेंसी)