बिग ब्रेकिंग

काबीना मंत्री हरक सिंह रावत ने बेस अस्पताल को सौंपा पांच करोड़ का चेक

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add


जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार।
स्थानीय विधायक एवं प्रदेश के काबीना मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार को आधुनिक सुविधाओं के लिए पांच करोड़ रूपये की धनराशि का चेक दिया है। मंत्री ने हास्टिपल को 250 किलो वाट का जरनेटर व 1000 लीटर प्रति मिनट ऑक्सीजन देने वाले ऑक्सीजन प्लांट को भी मंजूरी दी है। मंत्री ने कहा कि जल्द ही बेस हास्टिपल को आधुनिक उपकरणों से लैस किया जायेगा।
तहसील सभागार में वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने पर्यावरण बोर्ड से बेस हास्पिटल के प्रमुख अधीक्षक डॉ. वीसी काला को 5 करोड़ रूपये की धनराशि का चेक सौंपा। काबीना मंत्री डॉ. रावत ने कहा कि तीन सौ बेड के संचालन के लिए पूर्ण व्यवस्था बनाने में उक्त धनराशि का उपयोग किया जायेगा। उन्होंने कहा कि 150 ऑक्सीजन कंसट्रेटर, 200 जंबो सिलेंडर यहां हर समय उपलब्ध है। इसके अलावा एक एंबुलेंस जिला अस्पताल से तथा एक आईसीयू एम्बुलेंस 108 कोटद्वार बेस अस्पताल को उपलब्ध कराई गई है। जबकि उक्त धनराशि से दो आधुनिक एंबुलेंस भी बेस अस्पताल को खरीदने के आदेश दिये है। काबीना मंत्री ने कहा कि 300 बेड के बेस चिकित्सालय को हाईटेक बनाने के लिए हर सुविधा मुहैया कराने का प्रयास कर रहे है। इसी के तहत विधायक निधि से 25 लाख रुपए अस्पताल को पहले ही दिए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि कोटद्वार बेस चिकित्सालय पर बहुत दबाव है। पौड़ी जिले के एकेश्वर, पोखड़ा, द्वारीखाल, जयहरीखाल, रिखणीखाल, नैनीडांडा, दुगड्डा, यमकेश्वर सहित उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के अधिकांश गांवों के लोग चिकित्सा सुविधा के लिए बेस अस्पताल पर निर्भर है, इसलिए जल्द ही बेस चिकित्सालय को कंप्लीट आधुनिक उपकरण से लैस किया जाएगा। इस अवसर पर उपजिलाधिाकरी कोटद्वार योगेश मेहरा, पुलिस उपाधीक्षक कोटद्वार अनिल जोशी, तहसीलदार विकास अवस्थी आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!