काबीना मंत्री यशपाल ने किया एक्सरे एवं अल्ट्रासाउंड मशीन का शुभारंभ
काशीपुर। मंत्री यशपाल आर्य ने विधायक निधि से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगी आधुनिक एक्सरे एवं अल्ट्रासाउंड मशीन का शुभारंभ किया। यशपाल आर्य ने कहा कि जल्द ही इस अस्पताल में लंबित पड़े चिकित्सकों के पदों को भी भरा जायेगा। वहीं मंत्री आर्य ने वार्ड नंबर 12 भौना कॉलोनी में 10 लाख की लागत से 900 मीटर पाईपलाईन का भी शुभारंभ किया।शुक्रवार को आबकारी मंत्री यशपाल आर्य सीएचसी पहुंचे। यहां उन्होंने 26 लाख की विधायक निधि से सरकारी अस्पताल में लगाई गई आधुनिक एक्सरे और अल्ट्रासाउंड मशीन का शुभारंभ किया। मंत्री आर्य ने 80 लाख रुपये की लागत से बन रहे ऑक्सीजन प्लांट का भी निरीक्षण किया। मंत्री आर्य ने कहा कि सीएचसी की दशा व दिशा सुधारने का वह प्रयास कर रहे हैं। इसके बाद देर शाम मंत्री आर्य ने नगर पालिका के वार्ड नंबर 12 भौना कॉलोनी में 10 लाख की लागत से 900 मीटर लंबी पेयजल लाइन का भी शुभारंभ किया। मौके पर सीएमएस डा.पंकज माथुर, हरेंद्र सिंह लाडी, डीके जोशी, विकास गुप्ता, सभासद राजदीप तिवारी, राहुल वर्मा, राजकुमार, सुमित चैधरी, वीरेंद्र बिष्ट, नितिन बिष्ट आदि मौजूद रहे।