पिथौरागढ़। पिथौरागढ़-टनकपुर मार्ग में हनुमान मंदिर के समीप केबिल बिछाने के लिए खोदी गई सड़क लोगों के लिए मुसीबत बन गई है। केबिल बिछाने वाली कंपनी ने अपना काम तो कर लिया, लेकिन खोदी गई सड़क को दुरस्त नहीं किया। इससे मार्ग में बढ़े-बढ़े गड्ढे बन गए हैं। जिसमें राहगीरों के साथ ही वाहन संचालकों के लिए आवाजाही करना मुश्किल हो गया है।