केबल बॉक्स जलने से 40 गांवों की बिजली गुल
बागेश्वर। कपकोट बिजली उप संस्थान में शॉर्ट सर्किट से केबल में आग लग गई। इससे हरसीला को बिजली आपूर्ति करने वाली लाइन का केबल बॉक्स जल गया। जिससे क्षेत्र के 40 गांवों की बिजली गुल हो गई है। सोमवार की सुबह आठ बजे अचानक बिजली लाइन में आग लग गई। इसकी चपेट में आकर हरसीला की बिजली लाइन जलने लगी। लाइन जलने के कारण क्षेत्र के असों, दणों, बेड़ा पाकड़, हरसीला, गोलना, कफोली, कन्यालीकोट, नान, जगथाना, पुड़कूनी, बैसानी, सन, उतोड़ा सहित 40 गांव अंधेरे में डूब गए। बिजली गुल होने से गांव में चलने वाले लघु और मझोले उद्योग बंद हो गए। वहीं व्यापारियों को भी नुकसान उठाना पड़ा। इधर जिला अस्पताल के पास बने ट्रामा सेंटर में सोमवार की शाम को अचानक आग लग गई। इससे आसपास के लोग दहशत में आ गए। उन्होंने इसकी सूचना बिजली विभाग को दी। जिसके बाद तत्काल बिजली काटी गई और कर्मचारियों ने आग बुझाने का काम किया। इससे बड़ा हादसा होने से टल गया। इधर ईई भाष्कर पांडेय ने बताया कि कपकोट की बिजली लाइन की मरम्मत का काम चल रहा है। जल्द ही बिजली आपूर्ति सुचारु करा दी जाएगी।