क्विज प्रतियोगिता में कैडेट सुरजीत सिंह रहा अव्वल
जयन्त प्रतिनिधि
कोटद्वार: राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में एनसीसी दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान क्विज प्रतियोगिता में कैडेट सुरजीत सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक एवं एवं प्रतियोगिताएं आयोजित की गइ। कविता प्रतियोगिता में प्रथम कैडेट अखिलेश नेगी, द्वितीय कैडेट भूमिका नेगी व तृतीय स्थान पर कैडेट प्रिया खंतवाल रही। क्विज प्रतियोगिता में कैडेट सुरजीत सिंह ,कैडेट मानसी नेगी, कैडेट अखिलेश नेगी, प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे कैडेट अखिलेश नेगी सर्वोत्तम छात्र वा कैडेट मानसी नेगी की सर्वोत्तम छात्रा रही। कैडेट लाइन प्रतियोगिता में टीम नंदा देवी विजेता रही इस अवसर पर प्राध्यापक डॉ संजीव कुमार ने सभी कैडेट को शुभकामनाएं दी। एनसीसी अधिकारी ले.(डॉ)देवेंद्र सिंह चौहान ने दिवस की महत्ता पर प्रकाश डाला व सभी को देश सेवा के लिए तैयार रहने को कहा । प्रभारी प्राचार्य डॉअनुराग अग्रवाल ने सभी कैडेटों दिवस की बधाई देते हुए राष्ट्रहित सर्वोपरि है की विचारधारा को अपनाने को कहा। इस अवसर पर सार्जेंट हिमांशु रावत ,अंडर ऑफिसर हर्षित बिष्ट, सार्जेंट पूजा ध्यानी, कैडेट विशाल सिंह नेगी व पूर्व कैडेट आशीष रावत, दिव्यक्षी देवरानी ,अभिनव जोशी, मयंक नेगी, विवेक नेगी, शिवांश आदि उपस्थित रहे।