हनी ट्रैप वाले गैंग पर कार्रवाई की मांग
हल्द्वानी। अश्लील वीडियो कॉलिंग के जरिए अवैध वसूली करने वाले गैंग पर कार्रवाई की मांग को लेकर गुरुवार को कांग्रेस जिला महामंत्री हेमंत साहू की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने एसपी सिटी डा. जगदीश चंद्र को ज्ञापन सौंपा। कहा कि शहर में यूथ कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता समेत सैकड़ों लोग हनी ट्रैप का शिकार हो गए हैं। गैंग द्वारा व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल कर लोगों को अपना निशाना बनाया जा रहा है। अवैध वसूली करने वाले गैंग पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो कोई बड़ी अनहोनी हो सकती है। यूथ कांग्रेस प्रवक्ता हरीश रावत ने बताया युवती फर्जी वीडियो का सहारा लेकर उन्हें ब्लैकमेल कर रही है। ज्ञापन सौंपने वालों में यूथ कांग्रेस जिला संयोजक उमेश बिनवाल, पंकज कश्यप, अमित पांडे, साहिल राज, गंगा बिष्ट, सचिन राठौर आदि शामिल रहे।