वन टाइम सैटलमेंट स्कीम को आगे बढ़ाने की मांग की
देहरादून। एसोसिएशन अफ प्रोफेशनल्स इंजीनियर एंड टेक्निकल के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद वर्मा ने गुरुवार को सचिव एमडीडीए मोहन सिंह बर्निया से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने एमडीडीए के द्वारा अवैध निर्माण को वैध करवाने के लिए लागू की गई वन टाइम सैटलमेंट स्कीम को आगे बढ़ाने की मांग की। उन्होंने कहा कि यदि अंतिम तारीख मार्च 2022 तक बढ़ाई जाती है तो काफी लोगों को इसका फायदा होगा। उन्होंने यह भी कहा कि संबंधित जेई के द्वारा पहले फाइलें स्वीत कर ली जाती हैं, बाद में उसमें अब्जेक्शन लगा दिया जाता है। जिससे प्रक्रिया ठप हो जाती है। पदाधिकारियों ने सीएम पुष्कर सिंह धामी से मांग की है कि ओटीएस स्कीम की अंतिम तारीख आगे बढ़ाने का निर्णय जल्द लिया जाए। साथ ही फाइलों के निस्तारण के लिए समयसीमा निर्धारित की जाए।