गुमशुदगी की उच्चस्तरीय जांच की मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर गढ़वाल। श्रीनगर नर्सरी रोड से दो साल पहले गुमशुदा हुई महिला के पिता राजाराम जोशी ने मुख्यमंत्री से उनकी बेटी की गुमशुदगी मामले की उच्च स्तरीय जांच कराए जाने की गुहार लगाई है। उन्होंने मुख्यमंत्री को दिए ज्ञापन में कहा कि उनकी बेटी की गुमशुदगी को लेकर कोई कार्यवाही नहीं हो पा रही है। जिससे वह आहत हैं। गुमशुदा महिला के भाई प्रदीप जोशी ने कहा कि दो साल पहले श्रीनगर कोतवाली में गुमशुदगी की एफआईआर करवाई गई थी, लेकिन आज तक इसका कोई परिणाम नहीं निकल सका।