जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी ने ग्रामीण क्षेत्रों के संपर्क मार्गाे पर मोबाइल वैनों के द्वारा टीकाकरण की प्रक्रिया करने की मांग की है। कमेटी के पदाधिकारियों ने डीएम को ज्ञापन देकर ग्रामीण इलाकों में मोबाइल वैनों के जरिए कोविड से बचाव का टीकाकरण करने की मांग की है।
मंगलवार को अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सदस्य राजपाल बिष्ट ने डीएम कैंप कार्यालय में डीएम को ज्ञापन दिया। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी का प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कोरोना की रोकथाम के लिए वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले लोग काफी दूरी तय कर बमुश्किल वैक्सीनेशन सेंटर पहुंच रहे है। ग्रामीण क्षेत्रों में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की संख्या कम होने के कारण भारी भीड़ हो रही है उसके बाद भी कई ग्रामीणों को बिना टीका लगाए ही वापस जाना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा 1 मई से 18 साल से ऊपर सभी लोगों को भी टीका लगाया जायेगा। ऐसे में भीड़ और अधिक पैमाने पर इकत्रित होगी। जिससे कोरोना फैलने की सम्भावना और बढ़ जाती है। उन्होंने डीएम से ग्रामीण क्षेत्रों में संपर्क मार्गों पर मोबाइल वैनों के जरिए टीकाकरण करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया से वैक्सीनेशन के कार्य में तेजी आएगी और लोगों को कोरोना फैलने का खतरा भी कम होगा। वहीं, डीएम डा. विजय कुमार जोगदंडे ने कहा कि 28 अप्रैल से वैक्सीन लगाने के लिये पंजीकरण शुरू हो जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों में अलग से स्कूलों, कॉलेजों में कैंप लगाकर वैक्सीनेशन का कार्य किया जायेगा। जिससे भीड़ में कमी आएगी और तेजी से वैक्सीनेशन किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में जिला उपाध्यक्ष आशीष नेगी, एनएसयूआई के प्रदेश सचिव मोहित सिंह, जिला पंचायत सदस्य मुकेश बिष्ट, नवीन जुगरान आदि शामिल थे।