मंत्री से की वेतन विसंगति दूर करने की मांग
देहरादून। वेतन विसंगति दूर करने को लेकर संविदा कर्मचारी स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत से मिले। मंत्री ने उन्हें समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है।
दून मेडिकल कॉलेज के विभागीय संविदा कर्मचारी बुधवार को डा. रावत से मिले। उन्होंने कहा कि 2016 में मेडिकल कॉलेज प्रारम्भ होने से वर्तमान समय तक कर्मचारियों का वेतन निर्धारित नही किया गया है। जबकि नियुक्ति शासनादेश में ग्रेड पे के अनुसार वेतन दिया जाना तय किया गया था। लेकिन अफसरों की मनमानी से शासनादेश के आधार पर वेतन नहीं दिया गया और न नही इन पांच सालों में वेतन में कोई बढ़ोतरी की गई। कर्मचारियों का कहना है कि इस संबंध में 2016 से ही अनेकों बार शासन प्रशासन को अवगत कराया गया है। किसी ने समस्या का संज्ञान नही लिया। महंगाई की वजह से कर्मचारियों की आर्थिक स्थिति खराब हो गई है। वहीं कोरोना में उन्होंने जान जोखिम में डालकर काम किया है। इस दौरान गोविंद, मनोज, हिमानी , राकेश पाल और महादेव गौड़ आदि शामिल थे।