कस्टमर केयर पर कॉल करना युवक को पड़ा मंहगा
-साइबर ठगों ने लगाया 64,381 रुपए का चूना
देहरादून। इंटरनेट के जरिए नंबर लेकर एसबीआई कस्टमर केयर पर कॉल करना नेहरूग्राम निवासी युवक को भारी पड़ गया। जिस नंबर पर उसने संपर्क किया वह साइबर ठगों का था। ठगों ने उसके क्रेडिट और डेबिट कार्ड से 64,381 रुपए खर्च कर दिए। पीड़ित ने साइबर थाने में शिकायत की। शिकायत रायपुर थाना पहुंची। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रायपुर थानाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि धोखाधड़ी को लेकर ऋ षभ बडोनी निवासी नेहरुग्राम ने साइबर थाने में तहरीर दी। ऋषभ ने इंटरनेट पर एसबीआई क्रेडिट कार्ड की कुछ जानकारी लेने के लिए कस्टमर केयर का नंबर सर्च किया। नेट से मिले एक मोबाइल नंबर को उसने डायल किया। उस नंबर बात हुई तो सामने से बोले व्यक्ति ने खुद को कस्टमर केयर से जुड़ा बताया। इसके बाद पीड़ित से उसके डेबिट और क्रेडिट कार्ड की जानकारी ली। जानकारी देते ही दोनों कार्ड से 64,381 रुपए की ट्रांजेक्शन कर लीं। उसकी शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।