राज्य आंदोलनकारियों से एकजुट होने का आह्वान
हल्द्वानी। राज्य आंदोलनकारी समाज संगठन के प्रदेश संयोजक हुकुम सिंह कुंवर ने राज्य आंदोलन के शहीदों के सपनों का राज्य बनाने के लिए काम करने की अपील की। मंगलवार को हुई बैठक में कुंवर ने कहा कि राज्य आंदोलनकारी स्थाई राजधानी, मजबूत भू कानून, पलायन, बेरोजगारी, महिलाओं, युवाओं की आवाज बनकर आगे आएं। राज्य गठन की अवधारणा के लिए काम करें। उन्होंने कहा कि राज्य आंदोलन में हजारों लोगों ने भागीदारी की थी पर उनका चिह्नीकरण नहीं हो पाया। बैठक में राज्य आंदोलनकारी ड़क केदार पलड़िया, कमल जोशी, बृजमोहन सिजवाली, भुवन तिवारी, ड़ बालम सिंह बिष्ट, विनोद घड़ियाल, दीवान सिंह बिष्ट, खड़क सिंह बगड़वाल, अनीता बर्गली, रमेश जोशी, पीसी दानी, देवीदत्त ढौंडियाल, दीपक रौतेला, राजेंद्र सिंह आदि रहे।