नई टिहरी : केन्द्रीय सतर्कता आयोग के तत्वावधान में टीएचडीसी सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्रीय समृद्धि थीम पर जागरूकता सप्ताह के तहत कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। जिसके तहत चंबा के जूनियर हाईस्कूल भटकोटी में छात्रों के साथ कार्यक्रम आयोजन कर जानकारियां साझा की गई। मुख्य सतर्कता अधिकारी टीएचडीसीआईएल राश्मिता झा के निर्देशानुसार टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड भागीरथीपुरम टिहरी में तत्परता से किया जा रहा है। सतर्कता जागरूकता अभियान के तहत हरि कृष्ण भट्ट जूनियर हाई स्कूल ग्राम भटकोटी में सतर्कता जागरूकता के संबंध में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सतर्कता जागरूकता एवं जनहित प्रकटीकरण सूचना प्रदाता संरक्षण संकल्प के संबंध में उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं स्कूल स्टाफ को सतर्कता विभाग द्वारा जानकारी दी गई। सामान्य नागरिक को जागरूक रह कर एक समृद्ध राष्ट्र के निर्माण में सहभागी बनने का आह्वान किया। बच्चों को संबोधित करते हुए टीएचडीसीआईएल के उप महाप्रबंधक सतर्कता एनके नौटियाल द्वारा बच्चों को ईमानदारी एवं सत्य निष्ठा को अपनी दैनिक संस्कृति में शामिल कर एक समृद्ध राष्ट्र के भावी निर्माता के रूप में आगे आने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर जेपी चमोली, अजय रतूड़ी, रोशन लाल भट्ट आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)