हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने का किया आह्वान
अल्मोड़ा। विश्व हिंदू परिषद और भारतीय जनता पार्टी की संयुक्त बैठक सोमेश्वर के हिंदू परिषद कार्यालय में हुई। इसमें पदाधिकारियों से हर घर तिरंगा अभियान को हर घर तक पहुंचाने में सहयोग देने की अपील की गई। इस मौके पर पदाधिकारियों को राष्ट्रीय ध्वज उपलब्ध कराए। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि तिरंगा हर देशवासी की आन बान और शान है। आजादी के 75 वर्ष होने पर आज पूरा देश गर्व के साथ इसको महोत्सव के रूप में मना रहा है। बैठक में विश्व हिंदू परिषद की ओर से आगामी 15 अगस्त को सोमनाथ महादेव से जागेश्वर धाम तक मंगल यात्रा निकालने का निर्णय लिया गया। कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष खड़क सिंह नेगी, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल अध्यक्ष बालम मेहरा, महामंत्री चंदन बिष्ट, विधायक प्रतिनिधि भुवन जोशी, मोहन सिंह दोसाद, सुंदर राणा, मीडिया प्रभारी ललित मोहन, कैलाश बोरा, भूपाल मेहरा, विनोद मेहरा, प्रमोद कुमार, तारा सिंह बोरा, प्रकाश भंडारी, बहादुर भंडारी, गिरीश बोरा, बंशीधर जोशी आदि मौजूद रहे।