जंगलों को वनाग्नि से बचाने का आह्वान किया
चमोली : सीपी भट्ट पर्यावरण एवं विकास केंद्र की ओर से गौचर के दुवा गांव में आयोजित गोष्ठी में जंगलों को वनाग्नि से बचाने का आह्वान किया गया। पूर्व प्रधानाध्यापक बचन रावत के नेतृत्व में वक्ताओं ने कहा कि जंगलों में लगने वाली आग की रोकथाम के लिए हम सभी को मिल जुलकर प्रयास करने होंगे। अभियान में पत्रकार, समाजसेवी, शिक्षक और स्थानीय ग्रामीण व वन पंचायतों के पदाधिकारी भाग ले रहे हैं। इस मौके पर दुआ के वन पंचायत सरपंच लक्ष्मण सिंह, केदार रावत पर्यावरण पुरस्कार से सम्मानित मनोज तिवारी, डायट में विज्ञान के प्रवक्ता सुबोध डिमरी, विनय सेमवाल, वन विभाग की वबीता रावत, वीएस नेगी आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)