जिला अस्पताल की अव्यवस्थाओं पर बिफरे कांग्रेसी, डीएम से की ठोस कार्रवाई की मांग
जयन्त प्रतिनिधि
पौड़ी। जिला कांग्रेस कमेटी ने पीपीपी मोड़ पर चल रहे जिला अस्पताल पौड़ी में स्वास्थ्य व्यवस्थाएं दुरस्त करने की मांग की है। उन्होंने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर जिला अस्पताल में शीघ्र ही स्वास्थ्य व्यवस्था में को अपग्रेड करने की मांग की है। कहा कि जिला अस्पताल में स्वास्थ्य की लच्चर व्यवस्थाओं के चलते मरीजों को अन्य जगहों की दौड़ लगानी पड़ रही है।
कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष विनोद दनौसी ने इस सम्बंध में डीएम को ज्ञापन दिया। उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड के लिए आने वाली गर्भवती महिलाओं व मरीजों को चार से पांच दिन के बाद आने के लिए कहा जा रहा है। जिससे उन्हें अल्ट्रासाउंड व अन्य उपचारो के लिए अन्य जगहों की दौड़ भी लगानी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि बरसात का मौसम होने के चलते अस्पताल में मौसमी बीमारियों से पीड़ित मरीज आये दिन अस्पताल के चक्कर काटते हैं। लेकिन दूरदराज के ग्रामीणों को जिला अस्पताल पौड़ी में सही इलाज नही मिल पा रहा है। जिससे लोगों को काफी परेशानियां हो रही है। उन्होने इस मामले में जिलाधिकारी से ठोस कार्रवाई करने की मांग की है।