गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने की मांग की
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने केंद्र सरकार से गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने की मांग की है। पूर्व सैनिकों ने कहा कि गाय भारतीय संस्कृति का अहम् हिस्सा है। अपनी संस्कृति को बचाना हर भारतवासी की जिम्मेदारी है।
परिषद की बैठक में पूर्व सैनिकों ने कहा कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने गायों की हालत और गौ हत्या की बढ़ती घटनाओं को लेकर बेहद अहम फैसला सुनाया है। कोर्ट ने केंद्र सरकार को गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने के लिए संसद में बिल पेश कर कानून बनाने को कहा है। उन्होंने कहा कि गाय पूरे समाज व पूरे हिन्दू धर्म की आस्था और संस्कृति की प्रतीक है। ऐसे में उसके ऊपर अत्याचार किया जाना पूरी तरह से गलत हैं। उन्होंने ऐसा करने वालों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है। पूर्व सैनिकों ने अफगानिस्तान के हालत पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि अफगानिस्तान में बनने वाली तालिबान सरकार ने काबुल में हथियारों के साथ प्रदर्शन किया। साथ ही आत्मघाती दस्तों ने शक्ति प्रदर्शन किया। यह पूरे विश्व के लिए खतरा है। बैठक में अध्यक्ष गोपाल कृष्ण बड़थ्वाल, कैप्टन सीपी डोबरियाल, कैप्टन सीपी धूलिया, बलवान सिंह रावत, अनूप बिष्ट, सुभाष कुकरेती, उमेद सिंह चौधरी, सूरवीर खेतवाल, जीएस नेगी आदि उपस्थित थे।