जंगली जानवरों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। सनेह क्षेत्र में जंगली जानवरों के आतंक से लोग परेशान है। लोगों का कहना है कि जंगली जानवर भगाने पर हमला कर रहे है और खेती को नुकसान पहुंचा रहे है। लैंसडौन वन प्रभाग के अधिकारियों को ज्ञापन देकर जल्द समस्या का हल निकालने की मांग उठाई है।
ज्ञापन में पार्षद अनिल रावत ने कहा कि सनेह क्षेत्र में बंदर व लंगूरों ने आतंक मचाया हुआ है। बंदर व लंगूर फसलों, सब्जियों व फलों को नुकसान पहुंचा रहे है। जिससे लोग परेशान है। भगाने पर जंगली जानवर लोगों पर हमला कर रहे है। कई बार संबंधित विभाग से शिकायत करने के बाद भी समस्याओं का कोई हल नहीं निकाला जा रहा है। उन्होंने कहा कि सनेह क्षेत्र में अधिकांश लोग खेती कर अपना जीवन यापन करते है। इस क्षेत्र में लोगों के आम, लीची, आंवला, कटहल के बगीचे है। फसल और बगीचे लोगों की आजीविका का भी आधार है, लेकिन लंबे समय से बंदर और लगूंर फसल को नुकसान पहुंचा रहे है। इससे लोग आर्थिक व मानसिक रूप से परेशान है। पार्षद ने कहा कि सरकार एक ओर तो खेती और बागवानी को स्वरोजगार के रूप में प्रोस्ताहन की बात कर रही है, लेकिन सनेह क्षेत्र में फसल सुरक्षा के लिए कोई भी ठोस उपाय नहीं किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि फसलों को जंगली जानवरों से सुरक्षा प्रदान की जानी चाहिए।