बिजली बिलों पर लगने वाले फिक्स्ड चार्ज सहित सभी अतिरिक्त अधिभार समाप्त करने की मांग की
हरिद्वार। वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन की बैठक में सरकार द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं पर लगाया गया फिक्स्ड चार्ज समाप्त करने की घोषणा का क्रियान्वयन नहीं होने पर रोष व्यक्त करते हुए घोषणा को वास्तविक रूप से लागू करने तथा प्रति यूनिट लगने वाला ग्रीन चार्ज व फ्यूल चार्ज को समाप्त करने की मांग की है। बैठक को संबोधित करते हुए संगठन के अध्यक्ष चौधरी चरण सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा कुछ समय पहले बिजली उपभोक्ताओं पर लगाया गया फिक्स्ड चार्ज कम करने या समाप्त करने की घोषणा की गई थी। लेकिन वर्तमान में भी फिक्स चार्ज सम्मिलित कर विद्युत बिल भेज जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पावर करपोरेशन ने विद्युत उत्पादन में सभी खर्चो को जोड़कर प्रति यूनिट बिजली के रेट तय किए हैं। इसलिए किसी प्रकार का अतिरिक्त अधिभार उपभोक्ताओं पर नहीं लगाया जाना चाहिए। सरकार अपनी घोषणा के अनुरूप फिक्स्ड चार्ज के साथ प्रति यूनिट अतिरिक्त रूप से लगने वाले ग्रीन चार्ज व फ्यूज चार्ज को समाप्त करे। जिससे महंगाई के इस दौर में उपभोक्ताओं को कुछ राहत मिल सके। बैठक के उपरांत संगठन की और से सिटी मजिस्ट्रेट को इस आशय का ज्ञापन भी प्रेषित किया गया। ज्ञापन सौंपने वालों में विद्यासागर गुप्ता, चौधरी चरण सिंह, हरिश्चंद्र चावला, आशू कुमार आदि शामिल रहे।