कोरोना टीकाकरण केंद्रों की संख्या बढ़ाने की मांग की
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। ग्रामीण विकास नागरिक विचार मंच कोटद्वार ने जनपद पौड़ी गढ़वाल में कोरोना वैक्सीन टीकाकरण केंद्रों की संख्या चार गुना बढ़ाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि टीकाकारण में स्वास्थ्य विभाग एवं आर्मी मेडिकल कोर के सेवानिवृत्त कर्मियों सहित चिकित्सा संबंधी व्यवसाय से जुड़े अनुभवी लोगों का सहयोग लिया जाना चाहिए और उन्हें सहयोग राशि के रूप में उचित मानदेय दिया जाय।
भारद्वाज कॉलोनी बालासौड़ में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए मंच के अध्यक्ष प्रवेश चंद्र नवानी ने कहा कि जनपद के प्रत्येक टीकाकरण केंद्र में 500 से अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाय। ताकि जनपद में संपूर्ण रूप से कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण निर्धारित समय में पूरा हो सके अन्यथा टीकाकरण की कार्यवाही वर्षों तक चलती रहेगी। उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण करने के लिए अंतिम तिथि घोषित की जानी चाहिए और जन जागरूक अभियान चलाकर आम जनता को जागरूक किया जाना चाहिए। प्रत्येक टीकाकरण केंद्र पर कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए वरिष्ठ नागरिकों, बीमार लोगों व दिव्यांग जनों के लिए विशेष रूप से अलग काउंटर की सुविधा होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक टीकाकरण केंद्र में कोरोना वैक्सीन हर समय उपलब्ध कराई जाय, ताकि टीकाकरण की प्रक्रिया चलती रहे। इस अवसर पर जगमोहन भारद्वाज, दीनदयाल भारद्वाज, मदन सिंह रावत, बसुदेव भारद्वाज, विद्या नवानी, शिवानी नैथानी, जनार्दन प्रसाद ध्यानी, नरेंद्र सिंह रावत आदि मौजूद थे।