व्यापार कर और एआरटीओ कैंप कार्यालय खोलने की मांग
चम्पावत। व्यापार संघ पदाधिकारियों ने जिला मुख्यालय में व्यापार कर और एआरटीओ कैंप कार्यालय खोलने की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने डीएम विनीत तोमर को ज्ञापन दिया है। उनका कहना है कि इस कार्य के लिए पहाड़ के व्यापारियों को टनकपुर की दौड़ लगानी पड़ रही है। शनिवार को प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल जिलाध्यक्ष प्रकाश तिवारी के नेतृत्व में व्यापार संघ चम्पावत इकाई के पदाधिकारियों ने डीएम विनीत तोमर को ज्ञापन दिया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि यहां के व्यापारी लंबे समय से जिला मुख्यालय में व्यापार कर और एआरटीओ कार्यालय का कैंप कार्यालय खोलने की मांग कर रहे हैं। लेकिन हर बार व्यापारियों की इस मांग की अनसुनी की जाती रही है। उनका कहना है कि जिले के अधिकांश व्यापारी और वाहन स्वामी पहाड़ी क्षेत्र में निवास करते हैं। कहा कि रीठासाहिब, बाराकोट, देवीधुरा, सीमांत तामली, लोहाघाट और पंचेश्वर घाटी के व्यापारी और वाहन स्वामियों को छोटे से कार्य के लिए भी टनकपुर की दौड़ लगानी पड़ती है। इससे उनका अनावश्यक समय और धन बर्बाद होता है। उनका कहना है कि सप्ताह में दो दिन जिला मुख्यालय में दोनों विभागों के कैंप कार्यालय लगाने से पहाड़ के लोगों को सहूलियत मिल सकेगी। डीएम ने पदाधिकारियों को उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। ज्ञापन देने वालों में चम्पावत व्यापार संघ अध्यक्ष विजय चौधरी, महासचिव नवल जोशी, उपाध्यक्ष सतीश तिवारी और यशवंत बोरा शामिल रहे।