वन्यजीवों से सुरक्षा की मांग उठाई
हल्द्वानी। गौलापार व चोरगलिया के जनप्रतिनिधियों ने वन्यजीवों से सुरक्षा की मांग को लेकर पीसीसीएफ को ज्ञापन दिया। मामले में ठोस कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। गुरुवार को सामाजिक कार्यकर्ता नीरज रैक्वाल के नेतृत्व में जनप्रतिनिधियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रमुख वन संरक्षक राजीव भरतरी से वन विश्राम गृह चोरगलिया में मुलाकात की। इस दौरान पूर्व बीडीसी अर्जुन सिंह ने कहा कि वन्यजीवों से फसलों के साथ-साथ लोगों की जान का खतरा भी पैदा हो गया है।
ग्रामीण इस मामले को कई बार उठा चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। देहरादून जाकर भी वह इस मामले को उनके सम्मुख उठा चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। ग्रामीणों ने मामले में ठोस कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलल की चेतावनी दी है। इस दौरान मुख्य वन संरक्षक कुमाऊं डॉ. तेजिस्वनी पाटिल, डीएफओ संदीप कुमार, बीडीसी धर्मेंद्र रैक्वाल, महिपाल रैक्वाल, सूरज संल, जगदीश रैक्वाल आदि मौजूद रहे।