कांग्रेसियों ने की सिडकुल में पूर्व सीएम तिवारी की प्रतिमा लगाने की मांग

Spread the love

रुद्रपुर। सिडकुल में पूर्व सीएम नारायण दत्त तिवारी की प्रतिमा लगाने एवं उनकी भावनाओं के अनुरूप उत्तराखंड के युवा बेरोजगारों को सिडकुल में रोजगार नहीं मिलने से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में आक्रोश जताया। इसको लेकर प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री हरीश पनेरु के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने सिडकुल कार्यालय पंतनगर में धरना दिया और प्रदर्शन किया। सिडकुल में पूर्व सीएम की प्रतिमा लगाने की मांग की। धरना स्थल पर एसडीएम प्रत्यूष सिंह और सिडकुल आरएम कमल किशोर कफल्टिया भी मौके पर पहुंच गए। समस्या के समाधान का भरोसा दिया।
रविवार को सिडकुल कार्यालय परिसर में धरना दे रहे कांग्रेसियों ने कहा कि 70 फीसदी रोजगार स्थानीय लोगों को दिया जाना चाहिए। मुख्यमंत्री समेत अफसरों को ज्ञापन भी भेजा। यहां टीटीसी कर्मचारी यूनियन के महामंत्री रामकिशोर यादव, कमल श्रीवास्तव, कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष हिमांशु बाबा, मोहन तिवारी, माधवानंद पनेरु, महेश कुमार, विमला देवी, मदन मेहरा, चीनी मिल इंटक के मनोज कुमार, हसन अली, तस्लीम रजा रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *